Bihar Judicial Services Main Written Examination 2021

Paper: Law of Evidence and Procedure (साक्ष्य एवं प्रक्रिया विधि)

Time: 3 Hours
Maximum Marks: 150
Note: Marks are indicated against each question
Answer six questions, taking two from Group A, Two from Group B and one each from Group C and Group D
खण्ड-क से दो, खण्ड-ख से दो और खण्ड ग तथा खण्ड–घ से एक-एक लेते हुए कुल छः प्रश्नों के उत्तर दीजिए


Section – A / खण्ड

Question 1 (30 Marks)

(a) Explain the meaning of the following: 15 marks

निम्नलिखित के अर्थ समझाइए :

(i) Mesne profit / मध्यवर्ती लाभ

(ii) Indigent person / अकिंचन व्यक्ति

(b) Describe in detail the law relating to place of filing a Civil Suit.

दीवानी वाद दायर करने के स्थान से सम्बन्धित विधि का विस्तार से वर्णन कीजिए।

Question 2 (30 Marks)

(a) What is temporary injunction? When and in what matters temporary injunction can be granted?

अस्थायी व्यादेश क्या है? कब और किन मामलों अस्थायी व्यादेश प्रदान किया जा सकता है?

(b) Enumerate various properties which are exempted from attachment in execution of decree under Civil Procedure Code.

उन विभिन्न सम्पत्तियों को बताइए जो दीवानी प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत आज्ञप्ति के निष्पादन में कुर्की से मुक्त हैं।

Question 3 (30 Marks)

(a) Distinguish between the following: 15 marks

निम्नलिखित में अन्तर बताइए :

(i) Decree and Order / आज्ञप्ति और आदेश

(ii) Review and Revision / पुनरवलोकन और पुनरीक्षण

(b) Distinguish between the following: 15 marks

निम्नलिखित में अन्तर बताइए :

(i) Counterclaim and Set-off / प्रतिदावा और प्रतिसादन

(ii) Commission and Receiver / आयोग और प्रापक

Section – B / खण्ड

Question 4 (25 Marks)

(a) What is ‘Dying Declaration’? When is a dying declaration admissible in evidence?

मृत्युकालीन कथन‘ क्या है? मृत्युकालीन कथन साक्ष्य में कब ग्राह्य होता है?

(b) Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिए :

(i) Hostile witness / पक्षद्रोही साक्षी

(ii) Leading question./ सूचक प्रश्न

Question 5 (25 Marks)

(a) Distinguish between the following:

निम्नलिखित में अन्तर बताइए :

(i) Patent and Latent Ambiguity / प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष संदिग्धता

(ii) Judgement in rem and Judgement in personam / लोकलक्षी निर्णय एवं व्यक्तिलक्षी निर्णय

(b) Discuss the relevancy of evidence of character in criminal and civil cases.

आपराधिक एवं दीवानी मामलों में चरित्र के साक्ष्य की सुसंगतता की विवेचना कीजिए।

Question 6 (25 Marks)

(a) What do you understand by ‘Burden of Proof? On whom the burden of proof will lie in the following instances? 15

‘सबूत के भार‘ से आप क्या समझते हैं? निम्नलिखित उदाहरणों में सिद्ध करने का भार किस पर होगा?

(i) A has given a loan of Rs. 1000 to B. B says that he has returned Rs. 500 to A in presence of C. / A ने B को ₹1000 उधार दिया है। B ने जवाब दिया है कि उसने ₹500C के सामने A को लौटा

(ii) A has killed B. The defence of A is that he has exercised his right of private defence. / A ने B की हत्या की है। A का बचाव है कि उसने अपनी जान बचाने के लिए B को मारा है।

(b) What are the facts which need not be proved by the parties?

वे तथ्य हैं जिनको वाद के पक्षकारों को सिद्ध करना आवश्यक नहीं होता है?

Section – C / खण्ड

Question 7 (2 x 10= 20 Marks)

(a) Discuss the grounds for setting aside an ‘Arbitral Award’.

एक ‘भाध्यस्थम पंचाट‘ को अपास्त करने के आधारों की विवेचना कीजिए।

(b) Write notes on the following:

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिए :

(i) Arbitration Agreement / माध्यस्थम करार

(ii) Foreign Award / विदेशी पंचाट

Question 8 (2 x 10= 20 Marks)

(a) What are the rules regarding the removal of arbitrator? Can an appointed arbitrator be removed by any Party or Court?

एक मध्यस्थ को हटाने के विषय में क्या नियम हैं? क्या एक नियुक्त मध्यस्थ किसी पक्ष अथवा न्यायालय द्वारा हटाया जा सकता है?

(b) distinguish between the following: 

निम्नलिखित में अन्तर बताइए :

(i) Arbitration and Judicial Adjudication / माध्यस्थम और न्यायिक निर्णयन

(ii) Conciliation and Negotiation / सुलह और वार्ता

Section – D / खण्ड

Question 9 (2 x 10= 20 Marks)

(a) What is the ‘Charge’? Can the Court alter a charge? If so, how and when?

‘आरोप‘ क्या है? क्या न्यायालय आरोप में परिवर्तन कर सकता है? यदि हाँ, तो कैसे और कब?

(b) Distinguish between the following:

निम्नलिखित में अन्तर बताइए :

(i) Congnizable and Non-congnizable / संज्ञेय और असंज्ञेय अपराध

(ii) Conviction and Acquittal / दोषसिद्धि और दोषमुक्ति

Question 10 (2 x 10= 20 Marks)

(a) Discuss the procedure for disposal of the cases adopted by the Small Cause Courts under the Provincial Small Cause Courts Act, 1887.

प्रांतीय लघु वाद न्यायालय अधिनियम, 1887 के अन्तर्गत लघु वाद न्यायालयों द्वारा मामलों को निपटाने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की विवेचना कीजिए।

(b) Whether the Small Cause Courts are competent to hear the following cases?

क्या निम्नलिखित वादों की सुनवाई हेतु लघु वाद न्यायालय सक्षम हैं?

(i) A suit for relief of ‘Divorce’ / ‘विवाह-विच्छेद‘ की सहायता का वाद

(ii) A Suit for dissolution of partnership / साझेदारी को समाप्त करने के लिए वाद